श्याम फाल्गुन उत्सव में श्याम भक्तों ने लिया श्याम भजनों का आनंद

कोलकाता से आए श्याम भजन गायक सौरभ शर्मा ने जमकर गाए श्याम भजन,श्याममय हो गया पूरा माहौल


जोधपुर।खाटू श्याम बाबा का पर्चा सूर्यनगरी जोधपुर वासियों के सर चढ़कर बोल रहा है साथ ही लगातार श्याम भक्ति से जुड़े एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित सूर्यनगरी में आयोजित किया जा रहे हैं। उसी कड़ी में श्री श्याम बाबा के द्वितीय वार्षिकोत्सव एवं द्वितीय फाल्गुन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर में किया गया, इसमें शाम भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी और श्याम भक्ति आयोजन का आनंद लिया।। श्याम भक्त राजकुमार रामचंदानी तथा रामू रामचंदानी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 14 सेक्टर स्थित मंछापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में ही श्री श्याम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता के जाने-माने श्याम भजन गायक सौरभ शर्मा तथा जोधपुर के सोनू वाधवानी ने अपने श्याम भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी तथा श्याम शृंगार सेवा खाटू, प्रियांशु शर्मा के द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाकर अलौकिक श्रृंगार किया गया।कार्यक्रम में फाल्गुन होली के साथ श्याम बाबा के छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई। श्याम भजन सुनने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से श्याम भक्त पहुंचे।

error: Content is protected !!