कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद प्रत्याक्षी वैभव का अभिनंदन आभार व्यक्त कर समस्याओं से कराया अवगत
आबुरोड। भारत देश में एक मात्र कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसमें हर आम और छोटे से छोटे कार्यकर्ता को आगे लाया जाता हैं और आगे बढ़ाया जाता हैं। यह बात पार्षदों और नगर कांग्रेस की और से आयोजित अभिनन्दन आभार कार्यकर्म में उपस्थित कांग्रेस जनप्रतिनिधियो और कार्यकर्ताओ के बीच सांसद प्रत्याशी वैभव गहलोत ने कही कांग्रेस पार्षदों जनप्रतिनिधियों और नगर कांग्रेस एवं सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया नगर पालिका पूर्व पार्षद दिनेश मेघवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित सांसद प्रत्याशी वैभव गहलोत के आबूरोड दौरे पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी और वैभव गहलोत का नगर कांग्रेस की ओर से संयुक्त अभिनंदन समारोह प्रदेश कांग्रेस के सदस्य अमित जोशी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान नूर मोहमद और नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह की अगुवाई में आयोजित किया गया जिसमें सांसद प्रत्याशी वैभव गहलोत और सांसद नीरज डांगी को स्मृति चिन्ह देकर राजस्थान की शान चुनरी वाला साफा पहनाकर आभार प्रकट किया गया इस अवसर पर कांग्रेस पार्षदों नीलोफर बानो, सुनील खोत, दिनेश मेघवाल, सुमित जोशी ने सीवरेज की खुदाई के बाद सड़क नहीं बनने सहित शहर की जनसमस्याओं से भी गहलोत और सांसद डांगी को अवगत कराया अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान नगर अध्यक्ष सेवादल जसाराम बोस जिला कांग्रेस महासचिव हाजी नूर मोहमद पर पूर्व पार्षद मो असलम और मोहमद शरीफ की अगुवाई में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी वैभव गहलोत और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का साफा माला से अभिनंदन किया की इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने भी संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए वैभव गहलोत और सांसद डांगी को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी बूथ वाईज टीम गठित की गई है जो पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में हर वार्ड और ढाणी-ढाणी जाकर कार्य करेगी इस अवसर पर सांसद डांगी ने उपस्थित कांग्रेस जनप्रतिनिधियो सहित सभी कोंग्रेसजनो को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एक मात्र कांग्रेस को पार्टी है जिसने देश की आजादी की लंबी लड़ाई लड़ी और एक लोकतंत्र कायम किया जिसे बीजेपी खत्म करने पर तुली है सांसद डांगी ने कहा की मैं कितने भी बड़े पद पर पहुंच जाऊ पर मेरे लिए सिरोही जिला और रेवदर आबूरोड विधानसभा के कार्यकर्ता सदैव प्राथमिकता पर रहेंगे मेरा सदैव प्रयास है कि मेरे स्थानीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक महत्व और क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता मिले इस अवसर पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दलपत प्रजापत सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी शिक्षा प्रकोष्ठ के सयोजक दिलीप शर्मा प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव अर्चना शर्मा यूथ कॉग्रेस इकाई के सचिव हैदर पठान, छात्रसंघ संगठन के सचिव राहुल बारोट, निकेतन बारोट कांग्रेस सचिव अब्दुल कयूम सेवादल महामंत्री लक्ष्मीकांत चौहान, गजेंद्र काग, नगर पालिका पार्षद सुमित जोशी, सुनील खोत, दिनेश मेघवाल, नीलोफर बानो, अंजलि जोशी, पूर्व पार्षद मोहमद असलम, मो. शरीफ मोहमद असलम अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान हाजी नूर मोहमद, मनीष शर्मा, दिलीप शर्मा, दलाराम जोगसन, पोकरराम, गणेश बोस, भंवर बोस, सुखाराम, रमेश बोस, पुनाराम, सुरेश कुमार, जितेन्द्र मारू, सहित सेकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।