डीडवाना में सामाजिक सौहार्द का दिखा संगम, विधायक यूनुस खान द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन व रोजा इफ्तार प्रोग्राम में पहुंचा अपार जन समूह

वृंदावन के कलाकारों संग खेली ब्रज होली, इफ्तार के दौरान देश में अमन शांति की दुआएं मांगी।

डीडवाना। रविवार को सामाजिक सौहार्द की बेमिसाल नजीर देखने को मिली। डीडवाना विधायक पूर्व मंत्री यूनुस खान की तरफ से आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम व रोजा इफ्तार प्रोग्राम के दौरान बड़ी संख्या में अपार जन समूह पहुंचा। एक तरफ दिन के समय वृंदावन से आए ब्रज के कलाकारों के साथ नागौर डीडवाना के लोगों ने होली खेली तो वही शाम को इफ्तार के बाद देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।

एक तरफ बृज के नामवर कलाकार देश की नामवर होली खेल रहे थे तो उसी प्रांगण में दूसरी तरफ इस्लाम के अनुयायी रोज़ा इफ्तार कर रहे थे।

क्षेत्रीय विधायक यूनुस खान ने रविवार को अपने निज आवाज विधायक सेवा केंद्र पर होली मिलन व रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमे क्षेत्र के हजारों लोगों ने शिरकत कर इस आयोजन को एतिहासिक बना दिया ।इ

स दौरान खान मिडिया से रूबरू हुए, खान ने कहा कि डीडवाना की जमीन हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रही है। यहां के लोग गंगा जमुनी तहजीब की एक ऐसी बानगी है जिसका पूरी दुनिया में नाम है । खान ने बृज परिक्रमा का जिक्र करते हुए कहा कि में पिछले एक दशक से वृन्दावन, बृज चौरासी परिक्रमा, आदि बद्री नाथ में मेने सेवा करने का काम किया है उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्य मंत्री भजन लाल के साथ काम किया है हम मांग करते है कि एक बृज आयोग बना दें। खान ने कहा कि वहां लोग पहाड़िया तोड़ रहे है, पर्यावरण को नष्ट कर रहे है उसको बचाना होगा। खान ने एक पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव आयेंगे जायेगे, नेता भी आयेंगे जाएंगे लेकिन इस नगर का प्यार और सौहार्द कायम रहे । खान ने सभी को होली और ईद की शुभ कामनाएं दी । इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्षद, सरपंच आदि मौजूद रहे ।

यह जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

महावीर औझा, किशन व्यास, पूर्व चैयरमेर न.पा. हिरालाल सोलंकी, रामकरण पायली, पंचायत समिति सदस्य नारायण बिजारणिया, पं.स.स. जगदीश मेघवाल पं.स.स. अजय प्रजापत, पूर्णाराम रॉयल, पूर्व पं.स.स. चैनाराम बलारा, बजरंग मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल समाज, पूर्व पं.स.स. धन्नाराम मेघवाल, पार्षद नासीर कुरैशी, फारुख कुरेशी, पार्षद सुरेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधी नजिर खां, सरपंच बेगसर दुर्गासिंह, सरपंच अलखपुरा श्रवण बिजारणिया, सरपंच आकोदा तिलोक सिंह, सरपंच प्रतिनिधि थेबड़ी राजेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच मण्डूकरा रामनारायण मंूदलिया, पूर्व पार्षद सदीक खां, पूर्व सरपंच हनुमान पूनियां, पूर्व पं.स.स. कल्याण प्रसाद गौड़, पूर्व पं.स.स. हेमाराम डारा, रामकिशोर टाक, अशोक गुड़गिला, छीतर सिंह दूदौली, चैनाराम मेघवाल लोरोली, एडवोकेट प्रवीण प्रभाकर, महेश टाक, राजेन्द्र सिंगी, किशोर पंवार, रूघनाथ प्रसाद मेघवाल, मांगीलाल कड़वा, रामनिवास धेड़ू, दिलीप ढाका, तारेश कुमार शर्मा, श्रीपाल जैन, नोलाराम पूर्व सरपंच, हेमाराम रॉयल, हुकमाराम मेघवाल पूर्व सरपंच, पुरूषौतम पुरोहित, शिम्भूदयाल सरपंच गनेड़ी, हनुमान प्रसाद शर्मा लाडनूं, एल.डी. पुजारी सालासर पूर्व सरपंच बनवारी व्यास, दातार सिंह, आदि गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शाम को रोजा इफ्तार: विशेष नमाज में देश की खुशहाली की दुआ

विधायक यूनुस खान की तरफ से आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में रविवार शाम को डीडवाना व नागौर जिले समेत प्रदेश के कई इलाकों से लोग पहुंचे । इस दौरान रोजेदारों ने रोजा खोलकर नमाज में शिरकत की तथा देश में खुशहाली की दुआएं मांगी । इस मौके पर बड़ी संख्या में आए सरपंचों, पार्षदों जनप्रतिनिधियों ने विधायक यूनुस खान का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।