सोशल मीडिया पर चल रहा है फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन, क्या है सट्टा बाजार का आंकलन पढ़े पूरी खबर

फलोदी के सट्टा बाजार देश में बहुत लोकप्रिय है, सोशल मीडिया पर भी छाया रहता है सट्टा बाजार

जयपुर। हर चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार अपना आंकलन बताता है साथ ही कौन जीत सकता है कौन हार सकता है इसकी भी विस्तृत रिपोर्ट जारी करता है इस बार फलोदी सट्टा बाजार ने भाजपा को 400 से ज्यादा सीट आने का अनुमान लगाया है एवं राजस्थान में वैभव गहलोत सहित कांग्रेस के की दिग्गज प्रत्याशियों के हारने एवं नागौर की हॉट सीट पर चुनाव लड़ रहे बेनीवाल के भी हारने की संभावना जताई है एवं बाड़मेर जैसलमेर से रविंद्र सिंह व चुरू से राहुल कस्बा की जीत की संभावना एवं प्रदेश में भाजपा की 23 सीट आने का अनुमान लगाया यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन हम सोशल मीडिया पर चल मैसेज और आकलन की पुष्टि नहीं करते हैं राजनीतिक दलों द्वारा फलोदी के सट्टा बाजार के नाम से कई भ्रम फैलाए जाते हैं और इसकी सच्चाई जाने बिना लोग इसको वायरल भी करते हैं। कांग्रेस के करण सिंह उचियाडा फलोदी सट्टा के अनुसार टक्कर दे रहे हैं, इसी तरह जालोर- सिरोही से कांग्रेस के वैभव गहलोत और नागौर से आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल की हार बताई जा रही है।

फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन अब नहीं रहा विश्वनीय

हर चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार आंकड़े जारी करता है कौन जीतेगा कौन हारेगा किस पार्टी की कितनी सीट आएगी लेकिन पिछले कई चुनाव में फलोदी सट्टा बाजार का आकलन गलत साबित हुआ है चाहे वह कर्नाटक चुनाव हो, चाहे वह बंगाल चुनाव हो, चाहे वह राजस्थान, मध्य प्रदेश का चुनाव हो आंकड़े सट्टा बाजार के मुताबिक नहीं आए थे आजकल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फलोदी सट्टा बाजार को भी एक तरह से मैनेज किया जा रहा है और माहौल बनाने के लिए इस तरह के मैसेज वायरल किया जा रहे हैं इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज का विश्वास नहीं करें वोट अपने विवेक से दे।

नोट..फलोदी सट्टा बाजार कोई आधिकारिक उपक्रम नही है इसका बहुत पुराना इतिहास है,अपनी भविष्यवाणी को लेकर काफी चर्चित है इसी के आधार पर ये खबर बनाई गई है जिसकी पुष्टि हम नही करते है