जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और इंटरनेशनल ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने हर साल की तरह इस साल भी अपना जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए अपने जन्मदिन की शुरआत शंकर मठ गौशाला में गायों को लापसी खिलाकर की, तत्पश्चात उन्होंने जोधाणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और बुजुर्गो के बीच घेवर का केक काट कर अपने परिवारजनों के साथ अपना जन्मदिन सादगी से मनाया और सभी बुजुर्गो को भोजन कराया । जोधाणा वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग जीतमल ने हस्तीमल सारस्वत को आशीर्वाद देने के साथ जोधाणा वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के साथ अपने दिन की शुरुआत करने पर साधुवाद दिया और कहा कि ऐसे सेवा कार्य, हमारे संस्कार और परंपरा से चली आ रही संस्कृति में शामिल है लेकिन बदले हुए परिवेश में इसे अपनाने से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर हस्तीमल सारस्वत ने बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि, मेरे लिए आज का दिन बहुत भाग्यशाली है जब एक साथ इतने माता-पिता का आशीर्वाद मिल रहा है, हर जन्म दिवस पर यही कोशिश रहती है कि बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के साथ नेक कार्य करके इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा सके।इस दौरान समाजसेवी सत्यमेव जयते सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी, लाल बून्द जिंदगी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़, आई बी एफ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, किशोर गृह की काउंसलर साइक्लोजिस्ट डॉ अनुपमा परिहार, ब्राह्मण टाइगर फ़ोर्स के अध्यक्ष महेंद्र दाधीच, प्रोफेसर सुशील सारस्वत, समाजसेवी दमयंती जांगिड़, अधिवक्ता वैभव प्रताप सिंह व यश त्रिपाठी, रश्मि शर्मा,मनदीप सिंह गहलोत, रेखा सारस्वत व स्मिता सारस्वत मौजूद रहे।