हरियाणा क्रीम ब्रांड का 96 लीटर घी किया सीज, मिलावट की है आशंका

जयपुर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार का अभियान का असर दिखने लगा है इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हैं और प्रदेश में जगह जगह छापे मारी चल रहीं है सोमवार को हनुमानगढ़ में प्रसंग घी का 101 किलो घी को जब्त किया गया था और मंगलवार को कोटा में खाद्य सुरक्षा दल ने ताबड़तोड़ कार्यवाहिया की है और तीन जगह सख्त कार्यवाहिया की जिसके तहत कोटा के सीएमएचओ के नेतृत्व में शिवाजी मार्केट स्थित अनिल टी कम्पनी (कमल ध्वज एंटरप्राइजेज) पर कार्यवाही की है और खाद्य सुरक्षा दल ने दुकान पर छापा मारा। टीम ने दुकान पर मौजूद घी का नमूना लिया। दुकान पर हरियाणा क्रीम ब्रांड घी की अलग अलग पैकिंग मौजूद थी खाद्य सुरक्षा दल की टीम को प्रथम दृष्टया घी में मिलावट का आभास हुआ जिसके तहत टीम ने वहां रखे अलग अलग पैकिंग के कुल 96 किलो घी को सीज किया।

साथ ही टीम ने दो बेकरियो का भी निरीक्षण किया जहां नियमों में कई खामियां मिली मौके पर ही 4 बोतल अवधि पार एसेंस की नष्ट करवाई ।

सभी नमूने जांच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला भेजे गए है। खाद्य सुरक्षा दल की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, नितेश गौतम शामिल रहे।