प्राकृतिक चिकित्सा के जाने-माने डॉक्टर राजेंद्र राठौड़ एवं उनकी टीम ने किया मरीजों का चेकअप
जोधपुर। ओसवाल कम्युनिटी हॉल में एक दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में बीपी, थायराइड, गैस, एसिडिटी,कब्ज, स्लिप डिस्क, सरवाइकल, साइटिका,फ्रोजन, शोल्डर इत्यादि बीमारियों का सौ से अधिक मरीजों का उपचार और निदान किया गया।
साथ ही पुरातन एक्युपंचर और मैग्नेट,सुजोक, रंग चिकित्सा,विश्व प्रसिद्ध दर्द निवारक कपिंग थैरेपी से उपस्थित मरीजों का रोग निवारण किया गया।
शिविर में इनका रहा सहयोग
इस शिविर में वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के महामंत्री सुनील चोपड़ा, उपाध्यक्ष गुणवत राज मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पारख, मंत्री मुनालाल मोहनोत, मंत्री विमल राज कोठारी, कोषाध्यक्ष अशोक गुलेचछा, महावीर बाफना, लखपत राज गुलेचछा,राजेश खिवसरा, शरद पटवा, दिनेश बाफना, मुकेश बोहरा, प्रवीण चोपड़ा, राकेश मोदी, हुकम चंद मोहनोत,प्रदीप कुमार, सुरेश बाफना,हीराचंद बाफना, लालचंद बाफना, गौतम मोहनोत द्वारा जोधपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र सिंह जी राठौड़ और उनकी टीम जिसमे परविंदर (हनी) ,सानिया, करण, लक्ष्मण और पतंजलि योग पीठ से योगाचार्य बिंजाराम पटेल के सहयोग से शिविर का सफलतम आयोजन रहा।