पूरे राजस्थान प्रदेश में मिलावट के खिलाफ अभियान जारी ,11824 किलो से ज्यादा नकली घी पकड़ा और सीज किया

महका संसार लगातार कर रहा है आपको सतर्क, हम सरकार के इस अभियान के साथ है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मिलावटियो पर शिकंजा कसने के अभियान को आप भी सफल बनाएं, जागरुक बने, मिलावट की सूचना सरकार को दे।

पालीवाल घी, मारवाड़ की शान, गोधन डेयरी ब्रांड घी के नमूने लिए, सीज किया 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल ने आम जनता की तकलीफ को महसूस किया है और और प्रदेश में लगातार बढ़ रही मिलावट के खिलाफ विभाग को अलर्ट किया है जिससे विभाग की ओर से ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही है जिसमें तेल, पनीर, दाल सहित अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट के बाद घी में अत्यधिक बड़े स्तर पर मिलावट होना सामने आ रहा है इसी को लेकर की चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए 11824 किलो से ज्यादा नकली घी को सीज किया है। अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि धौलपुर में सीएमएचओ डॉक्टर जयंतीलाल मीणा के द्वारा धौलपुर रिको औद्योगिक क्षेत्र में पालीवाल सस डेयरी प्राइवेट लिमिटेड से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत 3 नमूने पालीवाल ब्रांड घी के लिए है साथ ही संदेह के आधार पर 9898 किलो घीभी सीज किया है खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह भी इस कार्यवाही में शामिल रहे सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए है इसी प्रकार गंगापुर सिटी में 324 लीटर की मारवाड़ की शान सरस फर्म बजाज एंटरप्राइजेज पर घी के सीज कर तीन नमूने लिए गए। वहीं भरतपुर में सीएमएचओ की टीम ने मेसर्स सुमित ट्रेडिंग कंपनी में पालीवाल घी और गोधन डेयरी के 1500 किलोग्राम घी को सीज किया है सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!