मिलावट की आशंका के चलते डेयरी फ्रेश एवं बिलोना घी के सैंपल लिए, 887 लीटर घी किया सीज

जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मिलावट को लेकर गंभीर है और इसी के चलते पूरे विभाग को अलर्ट किया गया है एवं अभियान चलाकर मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है दैनिक महका संसार आपको इसी अभियान की खबरो को लगातार प्रकाशित कर रहा है इसी कड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिलावट के खिलाफ चल रहे शुद्ध आहार ,मिलावट पर वार अभियान के तहत बढ़ारणा, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में छापा मारा। यहां पर मिलावट की आशंका पर 887 लीटर को सीज किया और साथी ही दो सैंपल भी लिए है। अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने दैनिक महका संसार को बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना के आधार पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में श्री अनु मिल्क प्रोडक्ट लिमिटेड पर कार्यवाही की गई है यहां से डेयरी फ्रेश ब्रांड का एवं बिलोना घी ब्रांड के दो सैंपल लिए गए हैं इनको जांच के लिए लैब में भेजा है। घी में प्रथम दृष्टियां मिलावट या की आशंका दिखाई दी है एवं घी अमानक स्तर का हो सकता है इसी कारण से 887 लीटर की को सीज किया गया है। टीम में सीएमएचओ रवि शेखावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेश चेजारा, नरेश शर्मा और पवन गुप्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!