शादी-विवाह में डीजे बजाया तो लगेगा 11 हजार जुर्माना

सरवाड़ | कस्बे के आम मुस्लिम खिदमत समिति ने समाज में होने वाले विवाह आदि सामाजिक कार्यों में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी है। समिति के सदर बाबू मोहम्मद गुराक के अनुसार खिदमत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।

इसके अनुसार, समाज में होने वाले विवाह, आने वाली तथा जाने वाली बारात सहित सामाजिक कार्यों में डीजे बजाने व उस पर नाचने-गाने आदि पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। इसका उल्लंघन करने पर 11 हजार जुर्माना वसूल किया जाएगा। बैठक में हाजी मुन्ना पठान, हाजी अब्दुल रशीद गौरी, अब्दुल मजीद कुरैशी मौजूद थे।

error: Content is protected !!