चिकित्सा विभाग “ऑपरेशन ब्लैक थंडर” जोधपुर में जारी,निजी अस्पतालों व क्लिनिको पर कार्यवाही जारी

जोधपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में मरीजों को कुशल चिकित्सकों द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा अनाधिकृत निजी अस्पतालों में ऑपरेशन ‘ब्लैक थंडर’ चलाएगा। जिसके तहत अनाधिकृत रूप से संचालित निजी अस्पतालों व क्लिनिक पर होगी कार्यवाही। इसी के तहत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रताप सिंह राठौड़ के निर्देशन में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रीतम सिंह सांखला ऑपरेशन ब्लैक थंडर की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। डॉ सांखला ने बताया कि मिली शिकायत के अनुरूप गुरुवार को जोधपुर के धवा खंड में गुरुवार को चिराइयो की ढाणी, रणनानगर, हिंगोलो स्थित जनता मेडिकल पर जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी किशोर पंवार के साथ जांच की गई जहां पर लाइसेंस युक्त मेडिकल स्टोर बिना फार्मासिस्ट के संचालित होना, बिना प्रशिक्षित स्टाफ के ड्रिप स्टैंड, बेड, एक्सपायरी दवाइया आदि पाई गई, जिस पर युक्त मेडिकल स्टोर को बंद करवा कर मेडीकल एक्ट और औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ सांखला ने बताया कि निजी अस्पतालों व क्लिनिक पर ऑपरेशन ब्लैक थंडर के अंतर्गत नियमित कार्यवाही की जाएगी और जो नियम विरुद्ध संचालन होने पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!