जयपुर के आईपर मार्केट से टैगोर ब्रांड के तेल और गोरस ब्रांड के लिए सैंपल

कूकरखेड़ा में खंडेलवाल एजेंसी को सीज करने के बाद अब अनुज ट्रेडिंग कंपनी भी सीज, दोनों के संचालक फरार

जयपुर। राजधानी में नकली घी बिकना बंद ही नहीं हो रहा है। परचून की दुकान और ढाबों के बाद नकली घी बड़े-बड़े सुपरमार्केट में बिकने लगा है। चिकित्सा विभाग की टीम ने डी-मार्ट में सरस का नकली और प्रो-वैदिक का घटिया क्वालिटी का घी सीज करने के बाद शुक्रवार को सिरसी रोड स्थित आईपर मार्ट पर छापा मारा। यहां से भी नकली की आशंका में सरस और गोरस घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही सरस का 101 लीटर घी सीज किया। आईपर मार्ट में टैगोर ब्रांड का नकली तेल भी मिला, जिसे सैंपल लेकर सीज कर दिया गया। विभाग ने कुछ दिन पहले ही टैगोर ब्रांड का 46 हजार लीटर नकली तेल सीज किया था।

पड़ताल में सामने आया कि डी-मार्ट को कूकरखेड़ा के गोदारा मार्केट में स्थित खंडेलवाल एंड कंपनी सरस घी सप्लाई करती है। इसका संचालक आशीष खंडेलवाल है। वह यह घी कूकरखेड़ा मंडी के जी-5 अनुज ट्रेनिंग कंपनी के संचालक रोहित तांबी से लेता है। दोनों सरस डेयरी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नहीं है। दोनों फर्मे सीज कर दी हैं, लेकिन मालिक फरार हैं। विभाग का कहना है कि डेयरी ने दोनों के खिलाफ मालवीयनगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस पूछताछ में ही खुलासा होगा कि दोनों कहां से घी लेते थे। कहां पैकिंग होती थी और कहां-कहां बेचते थे।

error: Content is protected !!