बाड़मेर। बाड़मेर के रामनगर में कुछ दिन पहले आग लगे की घटना पर वहां पहुंचे एसडीएम समंदर सिंह भाटी की शिकायत पर पास ही स्थित मिठाई की फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा दल की ओर से कार्यवाही की गई है। जांच करने पर पाया गया की मिठाई फैक्ट्री में बिना मैन्युफैक्चरिंग एवं एक्सपायरी डेट की मिठाइयां पैक की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ की ओर से कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री से 90 किलो पालोलिन तेल सीज किया गया है साथ ही 120 किलो बेसन चक्की, 42 किलो मैसूर पार्क पर उत्पादन तिथि व एक्सपायरी डेट व बैच नंबर नहीं होने के कारण उसे नष्ट करवाया गया।
प्रदेश की सरकार शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान चला रही है उसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है सीएमएचओ डॉक्टर संजीव मित्तल ने बताया कि एसडीएम की सूचना पर फैक्ट्री से पामोलिन तेल वह भारी मात्रा में मिठाई का स्टॉक पाए जाने पर उसे नष्ट करवाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश जांगिड़ ने एक फैक्ट्री में पामोलिन तेल सीज किया। फैक्ट्री में तैयार मिठाई बेसन चक्की वह मैसूर पाक पर उत्पादन व एक्सपायरी डेट तथा बैच नंबर भी नहीं थे और इसे बेचने योग्य नहीं माना गया था। जनहित को देखते हुए पूरी मिठाइयों को नष्ट करवाया गया है साथ ही नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर भेजे गए हैं नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद फार्म के विरोध कार्यवाही की जाएगी इस दौरान एसडीएम भाटी खुद मौके पर मौजूद थे।