राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मिलावट के खिलाफ मोर्चा खोलने के आदेश दिए है इसी की पालना में की जा रही हैं लगातार सैंपलिंग, पकड़े जा रहें है मिलावट करने वाले।
बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान लगातार जारी है इसी की पालना में बीकानेर सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता के निर्देशन में लगातार सैंपल लेने की कार्यवाही की जा रही है और इसी अभियान के तहत जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नोखा में खाद्य पदार्थ बेचने वाली फर्मों का निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाही लगातार की जा रही है। सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर नोखा स्थित में है तो मेसर्स आरबी ट्रेडिंग कंपनी से डेरी बेस्ट ब्रांड घी के नमूने लिए गए हैं। एवं घी में मिलावट होने के संदेह में 182 किलो की डेरी बेस्ट घी को सीज किया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक यह घी सीज रहेगा साथ ही नोखा में कई अन्य दुकानों से घी एवं तेल के कुल 6 नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह तथा श्रवण वर्मा शामिल रहे।