खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार और टीम ने की कार्यवाही
सांचौर। पूरे प्रदेश में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है और दैनिक महका संसार भी इस अभियान में सरकार के साथ है और हम लगातार सबसे पहले हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचा रहे है इसी कड़ी में सांचौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार ने जिले बागोड़ा उपखंड मुख्यालय के मावा भट्टा और उपखंड चितलवाना के हालीवाव एवं डूंगरी क्षेत्र में कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अमानक होने के संदेह में दूध के पांच, घी का एक और मावा के दो नमूने लिए है ।
वही मोरसिम गांव में एक किराने की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किराने की दुकान पर कुछ पैकेट मिर्च पाउडर के रखे मिले जो बिना लेबल के थे। प्रथम दृष्टया मिर्च पाउडर में मिलावट दिखाई दी इसलिए इस दुकान पर रखी 21 किलो मिर्ची को नष्ट करवाया गया और 2 नमूने मसाले के लिए गए।
सांचौर सीएमएचओ डॉक्टर बी एल विश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिए गए नमूने जांच हेतू प्रयोगशाला भिजवाए जायेंगे। रिपोर्ट आने के बाद अगर नमूने अमानक पाए जाते है तो नियमानुसार जुर्माने और सजा की कार्यवाही के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।
सांचौर क्षेत्र में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जारी रहेगा और सैंपल की कार्यवाही भी जारी रहेगी।