खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा तथा सुरेंद्र कुमार की टीम ने की कार्यवाही
बीकानेर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मिलावट को सख्त है और पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत बीकानेर की खाद्य सुरक्षा टीम ने शिकायत के आधार पर मिठाई की दुकान का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि कार्यालय में आई शिकायत के आधार पर रानी बाजार में निरीक्षण एवं नमूने की कार्यवाही की गई। रानी बाजार में स्थित मेसर्स प्रेम मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई गई इसके लिए साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही इसी दुकान से अलग अलग तरह की मिठाइयों के 3 नमूने लिए गए।
सभी लिए गए नमूनों को जांच हेतू जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।