खाद्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, लगातार हो रही कार्यवाही से मिलावट खोरों के छूटे पसीने

खुर्जा। पुरानी सब्जी मण्डी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मोहम्मद जाहिद के किराना स्टोर से मिर्च पाउडर व हल्दी पाउडर का नमूना जांच हेतु लिया और मोहम्मद कासिम के किराना स्टोर से मिर्च पाउडर के साथ हल्दी पाउडर का नमूना संग्रहित किया । दोनो दुकानों में लगभग 35 हजार रुपये का मिर्च व हल्दी पाउडर सीज किया, 8 हजार रुपये के एक्सपायरी डेट के मसाले नष्ट कराये।

इसके अलावा तहसील अनूपशहर में जहांगीराबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुनेन्द्र सिंह ने स्वीट्स विक्रेता दिपांशु के यहां से खोया का नमूना लिया तथा अनूपशहर में पेठा विक्रेता राजेश कुमार से पेठा का नमूना लिया है। डीएम और एडीएम के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार की देखरेख में हो रही ताबड़तोड़ छापेमारी की जनता में विभाग की प्रशंसा हो रही है।

error: Content is protected !!