बीकानेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की मंशा है कि प्रदेशवासियों को शुद्ध आहार मिले इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत बीकानेर के खाद्य सुरक्षा दल ने जिला कलेक्टर बीकानेर नम्रता वृष्णि के नेतृत्व में आज सोमवार को बीकानेर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा बीछवाल तथा करनी इंडस्ट्रीयल एरिया में निरीक्षण एवम नमुनीकरण की कारवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मैसर्स जैन फूड से आंवला तथा मैसर्स भुजिया लालजी प्राईवेट लिमिटेड से भुजिया के कुल 6 नमूने लिए गए। लिए गए नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।