राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की कार्यकारिणी और परामर्शदात्री मंडल का हुआ गठन

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की कार्यकारिणी और परामर्शदात्री मंडल का गठन किया गया है जो आरएएस से जुड़ी सभी समस्याओं और मांगों के लिए काम करेंगे।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की कार्यकारिणी को परामर्श प्रदान करने हेतु परामर्श दात्री मंडल का गठन किया गया है। जिसमें 15 सदस्यों का चयन हुआ है जिसमें गजेंद्र सिंह राठौड़, जसवंत सिंह यादव, नवनीत कुमार, राजेश वर्मा, हर सहाय मीणा, सुरेश चंद्र, ललित कुमार अग्रवाल, गोपाल राम बिरदा, राजेश सिंह, मदनलाल नेहरा, भवानी सिंह पालावत, परशुराम धानका, कैलाश नारायण मीणा, सुरेश कुमार नवल एवं पंकज कुमार ओझा को परामर्श दात्रि मंडल में नियुक्ति प्रदान की गई है

वही राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है जिसमें 13 पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई है जिसमें अध्यक्ष पद पर महावीर खराड़ी, प्रमुख सलाहकार पद पर जुगल किशोर मीणा, दिनेश कुमार जांगिड़, प्रदीप सिंह सांगावत, दिनेश कुमार शर्मा, सुभाष महरिया, योगेश कुमार श्रीवास्तव वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निमिषा गुप्ता, अरविंद सारस्वत, जवाहर चौधरी, शैलेंद्र देवड़ा, मुकेश कुमार मीणा, गोपाल सिंह, सावन कुमार चायल, वही उपाध्यक्ष पद पर भगवत सिंह, नरेश कुमार मालव, बलवंत सिंह, ओम प्रकाश बिश्नोई, अशोक सांखला, चांदमल वर्मा, धारा सिंह मीणा, इंद्रजीत सिंह, भावना गर्ग, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉक्टर राकेश कुमार मीणा , महासचिव पद पर नीतू राजेश्वर, कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र यादव सचिव पद पर भावना शर्मा, नीलिमा तक्षक, ए एच गोरी, गौतम श्री मालवीय, उत्तम सिंह शेखावत, मुकेश कुमार कलाल, अनुपम कायल, रतनलाल अटल, परसाराम, बनवारी सिनसिनवार, मनस्वी नरेश, सांस्कृतिक सचिव पद पर सुमन पवार, अनुराधा गोगिया, शीलावती मीणा, अर्शदीप बराड़ को नियुक्ति प्रदान की गई है संयुक्त सचिव पद पर नरेंद्र कुमार वर्मा, अशोक मीणा, बलदेव राम धोजक, अलका विश्नोई, सीमा तिवारी, प्रमोद सीरवी, राजेंद्र कुमार, जयपाल सिंह, दुदाराम, पुष्पा कंवर सिसोदिया, पदमा देवी, भूपेंद्र यादव, अंकेषण मंडल में नरेंद्र बंसल, ओमप्रकाश बुनकर, अयूब खान, दामोदर सिंह, प्रधान संपादक पद पर विवेक कुमार, संपादक मंडल में लोकेश मीणा, सूरज सिंह नेगी, विधिक सलाहकार पद पर आनंदीलाल वैष्णव, राम अवतार कुमावत, सुरेश कुमार बुनकर को नियुक्ति मिली है।

error: Content is protected !!