खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मोती डूंगरी गणेश मंदिर को मिला ईट राइट प्रमाण पत्र

जयपुर। प्रसिद्ध श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा भोग प्रमाण पत्र दिया गया है।

एफएसएसआई एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा जयपुर के श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट को ईट राइट पैलेस ऑफ वर्कशिप भोग का प्रमाण पत्र दिया गया है। अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने अपनी टीम के मंदिर के कैलाश शर्मा को ये प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर राजस्थान का पहला ऐसा मंदिर है जिसे ये प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। ये प्रमाण पत्र ईट राइट कैंपेन के तहत उन मंदिर या ट्रस्ट को दिया जाता है जो खाद्य सुरक्षा के मानकों एवं हाईजिन सेनेटाइजेशन के सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों का उचित पालन करते है।

error: Content is protected !!