जयपुर के इस्कॉन टेंपल एवं अक्षय पात्र मंदिर को ईट राइट प्लेस ऑफ वरशिप सर्टिफिकेट

जयपुर। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों और विभाग के आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में राजस्थान में चल रहे खाद्य सुरक्षा हेतु अभियान के तहत पंकज ओझा अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर, द्वारा जयपुर शहर के दो प्रतिष्ठित मंदिरों इस्कॉन टेंपल मानसरोवर जयपुर तथा अक्षय पात्र मंदिर जगतपुरा जयपुर को एफएसएसएआई द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के इनीशिएटिव्स के अंतर्गत इन दो मंदिरों को BHOG (Blissful Hygenic Offering to God)का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिसकी अवधि 2 वर्ष की रहेगी यह मई 2024 से मई 2026 तक रहेगी। सर्टिफिकेट एफएसएसएआई के विभिन्न मानकों को पूरा करने के कारण इन मंदिरों को दिया गया है। इनके द्वारा फ़ूड लाइसेंस की विभिन्न शर्तो की पालना एवम प्रमाण पत्र की शर्तो की पालना कर लिए जाने पर यह भोग प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

राजस्थान में क॒ल 55 धार्मिक संस्थाओं के लिए भोग सर्टिफिकेट के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिन्हें प्रोसेस कर धार्मिक संस्थाओं को प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा दीपक सिंधी राजेश नागर भी मौजूद रहे। संबंधित मन्दिरो के प्रबंधकों में इसे लेकर काफी हर्ष का माहौल था एवं उन्होंने विभाग को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!