स्वास्थ्य विभाग ने लिए घी के नमूने, जांच के लिए भिजवाया प्रयोगशाला

देवली। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत देवली में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दो प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जिले के देवली कस्बे में संचालित श्री गणेश डेरी एवं विनायक डेरी का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान घी के दो नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही विभागीय कार्यवाही की जाएगी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि मिलावटी खाद्य तेल, मिलावटी दूध, मिलावटी घी, दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ मावा, पनीर, मिलावटी मसाले अन्य मिलावटी खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ,आटा, बेसन, मिर्ची तथा खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है मिलावट पाए जाने पर नियम अनुसार मिलावट खोरों के विरुद्ध जुर्माने एवं मुकदमा चलाने की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!