खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जागरूकता हेतू कार्यशाला में लिया हिस्सा

मिठाई, नमकीन एसोसिएशन और हलवाई समिति के पदाधिकारियों सहित अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा रहे मौजूद

जयपुर। राज हलवाई समिति राजस्थान जयपुर के बैनर तले जयपुर के सभी बड़े और छोटे मिठाई और नमकीन निर्माता, और हलवाई समिति के सदस्य कान्हा रेस्टोरेंट कुइन्स रोड के बैंक्वेट में क्वींस रोड वैशाली नगर जयपुर में एकत्रित हुए। खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ एक सेमिनार आयोजित की गई। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस सेमिनार में सभी मिठाई विक्रेताओं और हलवाई समिति के सदस्यों को खाद्य सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं हाइजीनिक पर प्रकाश डाला गया और उनकी सभी प्रकार की समस्याओं और प्रश्नों का समाधान किया गया तथा एक्ट की विभिन्न धाराओं और सरकार की अपेक्षाओं के बारे में बताया गया और इस प्रकार एक ज्ञानपरक सेमिनार का आयोजन जन जागरूकता वृद्धि के लिए किया गया। हलवाई समिति और जयपुर के सभी बड़े मिठाई नमकीन, विक्रेताओं के साथ कान्हा रेस्टोरेंट के बैंक्वेट में आयोजित इस सेमिनार में राजेंद्र रावत, अजय अग्रवाल, भूदेव देवड़ा, अमित भगत, राहुल शर्मा, जौहरी सोढानी, मनीष अंगीरा, नवीन हरित, विकास अग्रवाल, विपिन अग्रवाल,विकास गुप्ता, श्याम सोढानी, मेहुल अग्रवाल, मदन शर्मा, अशोक भाटिया,आशुतोष शर्मा सहित भगत मिष्ठान्न, , गणगौर, रावत मिष्टान्न भंडार, शर्मा स्वीट्स, रिद्धि सिद्धि, कान्हा स्वीट्स, सोडानी स्वीट्स आदि के मालिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!