घटिया क्वालिटी के रसगुल्ले हो रहे थे सप्लाई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर की टीम ने किया फैक्ट्री का निरीक्षण,लिए सैंपल

जोधपुर। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है एवं त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग पूरे प्रदेश में अलर्ट है और जनता को शुद्ध आहार मिले इसके लिए लगातार सेंपलिंग की जा रही है इसी के तहत जोधपुर के ओसियां तहसील में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर ने मां जगदंबा रसगुल्ला उद्योग पर पहुंचकर फैक्ट्री का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई थी वहां रखा 98 किलो मावा और 30 किलो रसगुल्ले प्रथम दृष्टिया घटिया क्वालिटी के दिखाई दे रहे थे इसी को देखते हुए मौके पर ही मावा और रसगुल्लो को नष्ट करवाया गया साथ ही श्री गोसाई फूड प्रोडक्ट की फैक्ट्री की भी जांच की गई यहां से रसगुल्लो के सैंपल लिए गए हैं दोनों जगह की कार्यवाही में कुल तीन सैंपल लिए गए हैं जिनको जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा एवं रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!