मिलावट के संदेह में 600 किलो मिर्च पाउडर एवं 120 किलो हल्दी पाउडर को किया सीज

खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी, मनीष कुमार शर्मा, प्रयोगशाला सहायक प्रेम दत्त शर्मा, सहायक कर्मचारी गोपाल लाल शर्मा, डेरी प्रतिनिधि दुर्गेश डीडवानिया की टीम ने की कार्यवाही

भीलवाड़ा। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मिलावट को लेकर सख्त है आम जनता को शुद्ध आहार मिले इसके लिए लगातार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत भीलवाड़ा के अभीहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतेंद्र पुरी गोस्वामी के निर्देशन में गठित खाद्य सुरक्षा दलों द्वारा भीलवाड़ा जिले में आठ खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में प्रथम जांच दल द्वारा मेसर्स नंदकिशोर साल्ट ट्रेडर्स महिला आश्रम रोड भीलवाड़ा से लाल मिर्च पाउडर, राजगिरा आटा, सिंघाड़ा आटा, काला नमक व हल्दी पाउडर का नमूना लेकर मिलावट की आशंका पर 600 किलो लाल मिर्च पाउडर व 120 किलो हल्दी पाउडर को सीज किया गया है एवं रिपोर्ट प्राप्त होने तक विक्रय नहीं करने हेतु पाबंद किया गया है दूसरे खाद्य सुरक्षा दल घनश्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मेसर्स भंवरलाल मूंदड़ा हरणी गांव भीलवाड़ा से लाल मिर्च पाउडर व मेसर्स स्वाद देसी फूड्स एवं बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड पालड़ी से साबूदाना के दो नमूने लिए गए हैं लिए गए सभी नमूनों को स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच हेतू भिजवाया जाएगा रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही मोबाइल फूड टेस्टिंग वाहन द्वारा 8 खाद्य नमूनों की मौके पर ही जांच की गई तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 व 6 कै तहत 3 प्रतिष्ठानों के चालान काटे गए हैं एवं 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

error: Content is protected !!