जोधपुर। शहर विधायक अतुल भंसाली का जन्मदिन रविवार को है इसी को देखते हुए भंसाली के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
वार्ड 38 के पार्षद राजेश कच्छवाहा ने भंसाली को बधाई देते हुए बताया कि भंसाली सीधे और सरल स्वभाव के है काम करने वालो में से है इसलिए इस जन्मदिन को वो सेवा दिवस के रूप में मनाएंगे जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें गौशाला में गोसेवा, कई मंदिरों के दर्शन के लिए जाएंगे, विभिन्न संस्थाओं और अस्पताल में फल वितरण किए जाएंगे एवं शाम 4 बजे भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा उसके पश्चात महावीर कॉम्प्लेक्स में भोजन प्रसादी एवं सभी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से मिलेंगे।