त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाहिया जारी, 4500 किलो मसाले जब्त

जयपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं इसी के तहत मिलावटी मसाले बेचने वाली फैक्ट्री कार्यवाही की गई है जयपुर के शास्त्रीनगर में गणेश ट्रेडिंग कम्पनी पर खाद्य सुरक्षा दल की केंद्रीय दल की टीम ने फर्म की जांच करते हुए मौके पर मिलावट के संदेह पर मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर के नमूने लिए गए है

इस दौरान 4500 किलो मसाले जब्त किए गए है।
इस कार्यवाही में 2175 किलो मिर्ची पाउडर, 1250 किलो हल्दी पाउडर, 1150 किलो धनिया पाउडर जब्त कर नमूने लिए गए है जिन्हें जांच के लिए जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!