खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र, 2 दिन तक सबसे अधिक किया निरीक्षण

अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा के नाम पहले से ही 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है इस बार उन्हीं के प्रयासों से विभाग को ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड मिला है

जयपुर। जनवरी से लेकर अब तक खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय लगातार एक्टिव है और लगातार सैंपलिंग की जा रही है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसका नेतृत्व अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा कर रहे हैं और लगातार दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लंदन द्वारा खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को 2 दिन तक फूड बिजनेस ऑपरेटर के रिकॉर्ड निरीक्षण करने पर बुक ऑफ़ वर्ल्ड लंदन संस्था ने रिकॉर्ड दर्ज कर वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा है।

पंकज ओझा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संपूर्ण राजस्थान में चलाए जा रहे हैं अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत 7 एवं 8 अगस्त को दो दिन में विभाग के 97 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 2284 फूड ऑपरेटर का निरीक्षण किया गया था। जो की एक रिकॉर्ड है वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा इस रिकॉर्ड बुक में शामिल कर खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को प्रमाण पत्र सौंप दिया है। विभाग के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ एवं आयुक्त इकबाल खान द्वारा इस पर हर्ष व्यक्त कर विभाग के सभी अधिकारियों सहित पूरी टीम को बधाई दी है।

इस अवार्ड का श्रेय पंकज ओझा और उनकी टीम को जाता है

खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। पंकज ओझा के नाम पहले से ही आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड दर्ज है एवं पंकज ओझा जो करते हैं वह सबसे अलग करते हैं, खाद्य विभाग में तैनात होते ही पंकज ओझा ने इसके लिए कार्य शुरू कर दिया था उनकी दूरदर्शी सोच और काम के प्रति लगन के चलते विभाग को इस तरह का अवार्ड प्राप्त हुआ है। पंकज ओझा के ही आदेशों के अनुसार पूरे प्रदेश में 7 एवं 8 अगस्त को अभियान चलाया गया था 2 दिन तक प्रदेश के खाद्य निरीक्षक एक्टिव थे और उन्होंने इस रिकार्ड को बनाने में जबरदस्त सहयोग दिया था पूरी टीम की मेहनत के चलते राजस्थान को ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है जो राजस्थान वासियों के लिए गर्व की बात है।

error: Content is protected !!