महावीर सेल्स से सोनाई घी का सेंपल लिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवत सिंह एवं सुरेश माली ने की कार्यवाही
जोधपुर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जोधपुर में भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवत सिंह एवं सुरेश माली के नेतृत्व में जोधपुर की मंडोर मंडी में कार्यवाही की गई है।
मंडोर मंडी स्थित फर्म अनिल एजेंसी से वनस्पति दीप ब्रांड 295 लीटर सीज किया है वही इसी फर्म से जय श्री कृष्णा ब्रांड देसी घी 344 लीटर सीज किया गया है मंडोर मंडी में महावीर सेल्स से सोनाई घी ब्रांड का नमूना भी लिया गया है साथ ही खाद्य परिसर में साफ सफाई एवं फूड लाइसेंस को डिस्प्ले करने एवं फूड सेफ्टी एक्ट के अनुसार ही खाद्य सामग्री का विक्रय करने का निर्देश दिया गया है। लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाए जाएंगे जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।