मेड़ती सिलावट समाज के 28 जोड़ों ने किया निकाह कबूल

कई समाज सेवी व जनप्रतिनिधियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद व दुआए दी

जोधपुर। कौम मेड़ती सिलावटान विकास समिति की ओर से 24वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 5वीं रोड ईदगाह में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में 28 दूल्हा-दुल्हन के जोड़ों ने निकाह कबूल किया।

सामूहिक विवाह समारोह के अध्यक्ष अनवर सिसोदिया ने बताया कि मौलाना अब्दुल्लाह नूरी, मौलाना जैनुल आबेदीन और मौलाना अब्दुल करीम ने बिल्कुल सादगी से सभी दूल्हा-दुल्हन को निकाह कबूल करवाया व इनमें कई दूल्हों ने दहेज न लेकर एक मिसाल कायम की।

सामूहिक विवाह समिति के सचिव डॉ. अब्दुल्लाह खालिद ने फिजूल खर्च, रस्म-रिवाज,दहेज प्रथा को रोकने और समाज के उत्थान के लिए कम खर्च में होने वाले सामूहिक विवाह को आज के दौर की जरूरत बताया।

सामूहिक विवाह समिति के कोषाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने बताया कि शादी समारोह में मुंबई,चेन्नई, पुणे अहमदाबाद सहित कई शहरों से सैकड़ो प्रबुद्वजन व जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिनमें सलीम खान (जिला अध्यक्ष कांग्रेस उत्तर जोधपुर) नरेश जोशी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस दक्षिण जोधपुर) महिला व बाल विकास विभाग की श्रीमती पल्लवी, इंजीनियर शहजाद खान(सूरसागर विधायक प्रत्याक्षी) अतीक गौरी चेयरपर्सन मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी, गणपत सिंह चौधरी (पुलिस अधिकारी प्रताप नगर) व अन्य कई वार्ड के पार्षद जाहिद चौहान, हुमेरा अरशद चौहान सहित कई गणमान्य लोग समारोह में मौजूद रहे।

कौम मेड़ती सिलावटान के सदर अल्हाज सलीम चौहान व मजलिस(कार्यकारिणी) के सभी सदस्यों ने दूल्हा-दुल्हन को अपनी दुआओं से नवाजा। सामूहिक विवाह समारोह को यादगार और कामयाब बनाने के लिए जनसंपर्क समिति के अध्यक्ष मोहम्मद समीर, उपाध्यक्ष मोहम्मद हारीश, खाना समिति के अध्यक्ष मोहम्मद तसलीम, उपाध्यक्ष मोहम्मद बरकत,जाकिर सोलंकी, खरीदारी समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद, उपाध्यक्ष मोहम्मद मोइन, बर्तन समिति के अध्यक्ष सिकंदर, उपाध्यक्ष कबी, टेंट समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अनीस, उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम, स्वैच्छिक सेवा(वॉलिंटियर)समिति के अध्यक्ष अब्दुल वकील,उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम का मुख्य योगदान रहा।

विवाह समारोह के कार्यक्रम का कुशल संचालन सामूहिक विवाह समिति के सचिव डॉ.अब्दुल्लाह खालिद ने किया।

error: Content is protected !!