पत्रकारों के भूखंड मामले में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए प्रमुख शासन सचिव को निर्देश

मारवाड़ प्रेस क्लब के प्रयास लाए रंग, मारवाड़ के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री को की जा रही है अनुशंसा,विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक से लेकर पूर्व संसदीय सचिव के अलावा बीजेपी और कोंग्रेस विधायकों ने लिखे पत्र,सरकार के मंत्री और विधायक लगातार कर रहे अनुशंसा,वर्ष 2013 और 2023 की लॉटरी आधार पर भूखंड आवंटन के साथ मारवाड़ प्रेस क्लब को भवन के लिए की गई है दो बीघा जमीन देने की अनुशंसा

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2013 और वर्ष 2023 में जोधपुर के पत्रकारों को भूखंड आवंटित करने को लेकर नियम अनुसार लॉटरी निकल जाने के बाद भी पट्टे आवंटित नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मारवाड़ प्रेस क्लब ने जनप्रतिनिधियों को जगाने की जो शुरुआत की थी उसमें सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं और मारवाड़ के जनप्रतिनिधियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा को जो अनुशंसा की है,उसके चलते नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने ही विभाग के प्रमुख शासन सचिव को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, समूचे मारवाड़ के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को समर्पित मारवाड़ प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक कर जोधपुर के पत्रकारों के 2013 और 2023 में लॉटरी में नाम निकलने के बावजूद पत्रकारों को भूखंड नहीं देने पर भूखंड अभिलेख दिलाने और विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने तथा सुविधाओं का लाभ पत्रकारों को दिलाने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब के अपने भवन के लिए 2 बीघा भूमि आवंटन के लिए इसे मुहिम के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया था,जिसमें संस्था के सचिव इम्तियाज अहमद,उपाध्यक्ष सुनील दत्त,कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर व्यास,संगठन सचिव विक्रम दत्त,संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच और मनोज गिरी के अलावा कार्यकारिणी के सदस्यों ललित परिहार,ललित सिंह बडगूजर,जितेंद्र दवे,माधव सिंह मेहरू और मनीष दाधीच के साथ साथ मारवाड़ प्रेस क्लब जोधपुर शहर अध्यक्ष आर एस थापा,सचिव मोहित हेड़ा, देहात अध्यक्ष डॉ सुरेश खटनावलिया,देहात सचिव सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित ने भी अपनी सहमति जताई थी और संकल्प लिया कि इस निर्णय को पत्रकार हितों के लिए हर हाल में मंजिल तक पहुंचाना है, इसी के चलते मारवाड़ के 50 से अधिक जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर अनुशंसा करने के लिए जो आग्रह किया गया था उसके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं।
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि,राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राजस्थान विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा पत्रकारों के भूखंड और भवन के लिए की गई अनुशंसा किए जाने के बाद करने नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी तरह पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल,फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई,भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस संबंध में अनुशंसा की है तो वही जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी इस संबंध में नियम अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की गई है।
उन्होंने बताया कि,पत्रकारों को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए पूर्णतया सक्रिय मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ बागड़े,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा,जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर,विधि और न्याय मंत्री जोगाराम पटेल,चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्य सचिव सुधांश पंत के अलावा मारवाड़ से प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को व्यक्तिगत रूप से पत्रकारों की भूखंड संबंधी समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया था। पूरी पूरी उम्मीद है कि बहुत शीघ्र वर्ष 2013 और 2023 की लॉटरी के आधार पर भूखंड आवंटन पत्र दिए जाने के साथ पत्रकारों की आवास संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा।

error: Content is protected !!