जोधपुर।बलाई समाज का पहला युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया। इसमें 190 युवक युवतियों ने हिस्सा लिया।
अखिल भारतीय बलाई महासभा की जोधपुर जिला शाखा के तत्वावधान में यह सम्मेलन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र परिसर में आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन के साथ ही हेल्थ एंड अवेयरनेस कैंप भी लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दूदू के पूर्व विधायक बाबूलाल बच्छेर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा की जोधपुर शाखा के अध्यक्ष एडवोकेट मदनलाल बलाई ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महासभा की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अंजना वर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जितेंद्र खारडिया, महासभा के सलाहकार बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन्नीलाल मंडरवाल, उत्कर्ष क्लासेज के डायरेक्टर निर्मल गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख दुर्गा देवी बलाई, भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़, कृषि विपणन विभाग के सहायक निदेशक मनोज ढेणवाल, पुलिस निरीक्षक दीप्ति गौरा, समता सैनिक दल की राष्ट्रीय महासचिव कमला बुगालिया मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर बी. आर जोया एवं दिया मरवण द्वारा किया गया।