पूरण सिंह बैरसियाला
जैसलमेर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान अंतर्गत फूड सेफ्टी टीम ने की कार्यवाही। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम् ड्रग कंट्रोल राजस्थान के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन विशेष अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर की फूड सेफ्टी टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के ग्रीष्मकालीन विशेष अभियान के तहत जैसलमेर जिले के विभिन्न पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर, आरो प्लांट , बर्फ फैक्ट्री एवं विभिन्न कोल्ड ड्रिंक एवं फ्रूट बेवरेज सहित 5 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गये एवं निरीक्षण किया गया।
उक्त संग्रहित खाद्य नमूनों को जाच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर में भिजवाया गया है, रिपोर्ट आने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अभियान आगामी 2 मई 2025 तक लगातार जारी रहेगा। टीम द्वारा बर्फ फैक्ट्री, RO प्लांट के निरीक्षण के दौरान पानी की गुणवता, साफ सफाई एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पेस्ट कंट्रोल जैसे विशेष बिंदुओं की जांच की कमी पाए जाने पर संस्थानों को इंप्रूवमेंट नोटिस दिया जाएगा।