दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी
जयपुर/ जयपुर दिल्ली बाईपास रोड स्थित ईदगाह वन विहार कॉलोनी की जनता की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है घर घर दूध सप्लाई करने वाले कुछ लालची लोग लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है मिली जानकारी के अनुसार दैनिक महका संसार ने किया इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि इस क्षेत्र में कई वर्षों से एक व्यक्ति जोकि भैंस का दूध सप्लाई करने का दावा करता है उसके द्वारा दिया जा रहा दूध पूरी तरह से सिंथेटिक निकल रहा है दूध को गर्म करने पर उसमें प्लास्टिक की डोरी और रबड़ की तरह खींच रहा है, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए दूध बेचने वाले को दूध दिखाया लेकिन यह मिलावटी लोग किसी भी तरह से अपनी गलती नहीं मानते है। हज़ारों बूढ़े और बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए आखिर प्रशासन क्यों ऐसे लालची और मिलावटी लोगों को पर सख्त कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। अब देखने वाली बात यह रहेगी इस जैसे मिलावटी लोगों पर कब प्रशासन कार्रवाई करता है