दो संदिग्ध हिरासत में लिए जिसमें एक महिला भी है शामिल
दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी
जयपुर राजस्थान/जयपुर (आमेर) | थाना इलाके के हांडीपुरा की पहाड़ी पर बुधवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पहाड़ी पर टहलने गए बच्चो ने झाड़ियों के बीच शव देखा और वहां उपस्थित लोगो का बताया वहां स्थित लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर एसीपी एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने आमेर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का मानना है कि संभवतया शव चार से पांच दिन पुराना होने से सड़ गया है। थानाप्रभारी नंदलाल ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को हिरासत में लिया है। मृतका की पहचान सीमा (40) एमपी निवासी हाल सागर रोड के रूप में हुई है।