चर्चित किरदार निभाने वाले घातक फिल्म के मुन्ना बहादुर जोधपुर में करेंगे शाही शादी

प्लेबैक सिंगर अनुप्रिया चेटर्जी, विजे कीर्ति, रेकी आयुष गुप्ता सिंगर व लेखक सुधीर त्रिवेदी, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर श्वेता मन्ना सहित कई टीवी सितारे शाही शादी में भाग लेंगे।

जोधपुर।२७ साल पहले आई घातक फिल्म मेें सन्नी देओल के भतीजे मुन्ना बहादूर का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आॢटस्ट गौरव-रितु की शाही शादी 16 मार्च को जोधपुर में होंगी। दो दिन तक चलने वाले इस विवाह में प्लेबैक सिंगर अनुप्रिया चेटर्जी, विजे किर्ति, रेकी आयुष गुप्ता, द कपिल शर्मा शो लेखक व सिंगर सुधीर त्रिवेदी, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर श्वेता मन्ना के साथ कई सितारे जोधपुर आएंगे।

घातक फिल्म में कात्या (डैनी) से भिडऩे वाले चाइल्ड आर्टिस्ट मुन्ना बहादूर गौरव पुरोहित फिल्मों के बाद विदेश में बिजनेसमैन के तौर पर अपनी पहचान बना चुके है। सूर्यनगरी के श्रीराम इंटरनेशनल में होने वाली शाही शादी में नकारात्मक को सकारात्मक में बदलने वाले आयुष गुप्ता रेकी भाग लेंगे। वे अब तक अमिताभ बच्चन के साथ कई सितारों से मुलाकात कर चुकें है। खोया-खोया सा रहता है दिल मेरा, सुनो ना मेरे संग… के साथ द कपिल शर्मा शो के लेखक व सिंगर सुधीर त्रिवेदी, विजे कीर्ति, साउथ व बॉलीवुड सेलिब्रिटी फोटोग्राफर श्वेता मन्ना, ये रिश्ता क्या कहलाता है, इस प्यार को क्या नाम दूं सहित कई सीरियल्स व फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दे चुकीं प्लेबैक सिंगर अनुप्रिया चेटर्जी सहित कई सितारे शादी में भाग लेने जोधपुर आएंगे।

error: Content is protected !!