दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी
जयपुर। झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के निवारू रोड पर कुछ दिनों पूर्व दुकान पर चल रहे निर्माण कार्य की तीसरी मंजिल की छत गिरने से 6 मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल मालीराम ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए अपनी सूझबूझ के चलते तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालकर s.m.s. अस्पताल भिजवाया और उनकी जान बचाई इस मामले पर आज जागो जनता फाउंडेशन के फाउंडर दिलनवाज अंसारी एवं मीडिया प्रभारी राजेश अवस्थी वे उनकी टीम ने झोटवाड़ा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह राठौड़ एवं हैड कांस्टेबल मालीराम का साफा वह माला पहना कर प्रशस्ति पत्र भेंट कर हौसला अफजाई की सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की