जोधपुर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, प्रधान कार्यालय जोधपुर में आज बैंक के ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन सेवा का शुभारंभ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार जैन ने किया। महाप्रबंधक के. एन. द्विवेदी ने बताया कि, बैंक के ग्राहक, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने खातों के लेनदेन को देख सकते थे, किन्तु लेनदेन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अब बैंक द्वारा, इस सुविधा के शुभारम्भ के साथ ही, ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लेनदेन भी कर पाएंगे।
जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि, आरएमजीबी के अधिकतम ग्राहक, ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते है, इन ग्राहकों को, बैंकिंग संव्यवहार एवं लेनदेन करने के लिए अपनी शाखा तक जाना पड़ता था, किन्तु अब इस डिजिटल सुविधा के साथ बैंक के ग्राहक कहीं से भी, इंटरनेट सेवा का उपयोग कर लेनदेन कर पाएंगे। डिजिटल इंडिया के युग में, ग्रामीण बैंक द्वारा यह सुविधा एक क्रन्तिकारी कदम हैं।
महाप्रबन्धक सुनील चावला ने बताया कि, इस सुविधा के साथ ही, आरएमजीबी के ग्राहक सभी डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। ग्राहकों को, इस सेवा का उपयोग करते हुए, लेनदेन सम्बन्धी सावधानियों यथा- पासवर्ड को गोपनीय रखने, OTP को साझा नहीं करने इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का सन्देश दिया।का
र्यक्रम में महाप्रबंधक आर. के. गुप्ता, संजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक अभिमन्यु चारण, पंकज भार्गव, क्षेत्रीय प्रबंधक कमल सक्सेना, मुख्य प्रबंधक मनीष शर्मा, सचिव नगेंद्र सिंह राठौड़ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।