हवा महल विधायक कैबिनेट जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के निर्देशानुसार जमीला बेगम मो.शाकिर खाँन पार्षद के नेतृत्व में पुतला दहन किया
दैनिक महका संसार / बाबू अंसारी
जयपुर। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष के कुशासन एवं जन विरोधी नीतियों के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जयपुर शहर के नगर निगम हेरिटेज के वार्ड न.30 पार्षद ऑफिस दरगाह कदम रसूल के सामने बास बदनपुरा में सुबह 11 बजे पुतला दहन किया वहीँ पार्षद जमीला बेगम मो शाकिर खान पूर्व जलमहल ब्लॉक अध्यक्ष अनवार अहमद, मण्डल अध्यक्ष लतीफ,नासिर,अंसार,वसीम,
साकिब,आबिद, शानू,इदरीस,जावेद, हाजी रफीक,आबिद,इरफान, आरिफ, हाजी वहीद,असलम,साजिद,अल्ताफ,अकर,पप्पन, मोहसिन,साजिद व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वार्डवासी भी उपस्थित रहे