जोधपुर। रेसीडेंसी रोड स्थित रोटरी क्लब परिसर में 155 रक्तदाताओं ने थैलसीमिया पीड़ित बच्चो के रक्तदान किया। कार्यक्रम के संयोजक अश्वनी व्यास व आदर्श शर्मा ने बताया की समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता आनद पुरोहित के जन्मदिवस के उपलक्ष् में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभ आरम्भ गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम बतौर मुख्यातिथि डॉ अरविंद मालवीय कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी व सलीम खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश कछवाहा वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, डॉ नगेन्द्र शर्मा, डॉ सुभाष बलारा, एमडीएम अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित, एडीसीपी चेनसिंह महेचा एडीसीपी प्रेम धंनदे, एसीपी शिवनारायण चौधरी, पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा व हनुमान चौधरी रहे। 156 रक्तदाताओं में 122 युवा व 34 मातृशक्ति ने रक्तदान किया। सभी रक्तदातो को हेलमेट दिए गए। रक्तदाता ओ की हौसला अफजाई कांग्रेस नेता इकबाल खान, शिवकुमार सोंनी, दीपक सोंनी, प्रितम शर्मा व शहर के पार्षद गण व्यापारी उधमी समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता व गणमान्य व्यक्तियो ने हौसला अफजाई की। इस मौके लक्ष्मण राठी, अजय मेहता, विशाल शर्मा, नरेंद्र चौहान, वरुण धनाडिया सहित बड़ी संख्या सदस्य गण उपस्थित रहे।