एक बार फिर से चमका गोलनाडी मैदान, दूधिया रोशनी लाइटों का उद्धघाटन

जोधपुर। कुछ वर्षो पूर्व 45 करोड़ की लागत से गोलनाडी मैदान को नया रूप दिया गया था जिसमे वाकिंग रैंप, पूरे मैदान में घास, मैदान के अंदर जाने वाली सड़क सहित पूरे मैदान का नवीनीकरण करवाया गया था लेकिन रख रखाव के अभाव में मैदान की हालत खस्ता हो गई थी लगाई गई लाइटे खराब हो गई थी लेकिन वार्ड 51 की पार्षद तारा गहलोत ने इसकी सुध लेते हुए वापस नवीनीकरण करवाने का जिम्मा उठाया और मैदान की साफ सफाई और नई एलईडी लाइट लगाई गई है जिसका उद्धघाटन शहर विधायक मनीषा पंवार, जोधपुर उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा और पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने किया इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रंगारंग सफेद दूधिया रोशनी से मैदान चमक उठा और मेहरानगढ़ जाने वाली सड़क से देखे तो मैदान की खूबसूरती पर्यटकों को लुभा रही है।


पार्षद तारा गहलोत की इच्छा शक्ति और प्रयासों से गोलनाडी के महाराणा प्रताप स्टेडियम एक बार फिर चमक उठा है

error: Content is protected !!