जोधपुर। रोटी हाउस व श्री अन्नपूर्णा रसोई हज हाउस के पास एंव चेस्ट हॉस्पिटल के पास संचालक समाजसेवी अब्दुल रहीम साँखला के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब असहाय वंचित को निःशुल्क श्री अन्नपूर्णा रसोई में बिठा कर मान सम्मान के साथ भोजन करवाया गया!
दरगाह हजरत ख़्वाजा अब्दुल लतीफ चिश्ती के मजार पर अकीदत के फूल पेश किए गए! अब्दुल रहीम साँखला की सेहत्याब जिंदगी व उम्र दराज के लिए दुआ मांगी गई देश प्रदेश में खुशहाली तरक्की भाईचारे व (कौमी एकता) सर्वधर्म सदभावना के लिए दुआएं मांगी गई!
मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर ने रोटी हाउस हॉल में जन्मदिन की खुशियों का इजहार व बधाई शुभकामनाओं के लिए व रहीम साँखला के सम्मान का आयोजन रखा।
परिचित सभी समाजसेवी संगठनों समितियों व समाजसेवीयों की उपस्थिति रही।
मिशन कौमी एकता संस्था, ऑल इण्डिया हज कमेटी जोधपुर इकाई अध्यक्ष हाजी सय्यद आरिफ़ अली साहिब, प्रेस बंधु इम्तियाज अहमद प्रधान सम्पादक (महका संसार ) शाहिद शेख पत्रकार, साँखला, राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन कौमी एकता संस्था आशिक खान ( मुन्ना भाई ) ने साँखला को यादगार तस्वीर भेंट की।
सय्यद हाजी आरिफ़ अली ने शॉल पहनाई, मिशन कौमी एकता संस्था प्रदेश उपाध्यक्ष युसूफ रज़ा (सोजत )व कांठे वाले लौहार अध्यक्ष हाजी इस्हाक अहमद ने माला पहनाई जोधपुर अध्यक्ष सलीम खान रंगरेज ने जोधपुर की परम्परा व अपणायत को कायम रखते हुए साफा पहनाया।
रहीम साँखला के जन्मदिन की ख़ुशी के मौक़े पर आप सभी उपस्थित रहे हाजी इस्हाक अहमद, युसूफ रजा (सोजत ) आशिक खान (मुन्ना भाई ) सलीम खान रंगरेज, नामवर कव्वाल नदीम अंदाज, मोहम्मद शाकिर, आमिर रज़ा, पिंटू भाई,पीर गुलाम मुस्तफ़ा शाहरुख़ शेख, मुकेश, दिवाकर, साहिल रेहमानी, इरफ़ान साँखला आरिफ़ जन्मदिन की ख़ुशी में समाजसेवी संगठनों व रोटी हाउस मित्रमंडली ने गरीबों में अपनी खुशियाँ बांटी उपहार व भोजन वितरण किए।