मनीष गुप्ता निकला इस नकली घी की फैक्ट्री का मास्टर माइंड, वहीद खान और समीर मौके पर घी बनाते पकड़े गए
जयपुर। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर राजस्थान की जनता को शुद्ध आहार उपलब्ध करवाना चाहते हैं इसी के तहत पिछले 6 माह से ज्यादा से पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है और अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा चिकित्सा मंत्री की उम्मीद पर खरा उतर रहे हैं एवं मिलावटीयों पर कार्यवाही कर रहे हैं इसी कड़ी में जयपुर के मुहाना क्षेत्र में केश्यावाला के पास पुलिस के इनपुट पर 1000 किलो से ज्यादा सरस और कृष्णा ब्रांड का नकली घी पैक करके बेचा जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की है जिसमें अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक सिंधी रमेश यादव मौके पर उपस्थित थे।
पुलिस में जब इस फैक्टरी पर छापा मारा तब वहीद खान जिला आगरा एवं समीर को मौके पर नकली की बनाते हुए पाया गया पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि इस फैक्ट्री का मास्टरमाइंड मनीष गुप्ता है जो जयपुर के प्रताप नगर में रहता है। उसी के द्वारा इस फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था लगभग 2000 लीटर घी मार्केट में सप्लाई किया जा चुका है और लगभग 7000 लीटर नकली घी बाजार में सप्लाई करने की योजना भी बनाई हुई थी लेकिन मकान मालिक की सजकता से उनके मंसूबे नाकामयाब हो गए।