जयपुर। खींवसर विधायक रेवतराम द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र के अनुसार ये पत्र 30 जनवरी को लिखा गया था जो संभवत कही से लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पत्र में विधायक रेवतराम ने लिखा कि में खुद खींवसर का विधायक हु और मेरी मर्जी के बिना यहां अधिकारी लगाए जा रहे है जिनकी मैने अनुशंसा की थी उनको नहीं लगाया गया है उल्टा इसके विपरीत हनुमान बेनीवाल के चाहने वालों को पोस्टिंग दी जा रही है साथ ही आरएलपी के विचारधारा के लोगों को मेरे क्षेत्र में लगाया जा रहा है इस पत्र से ये साफ पता चलता है कि हनुमान बेनीवाल कितने पावरफुल है चाहे वो सत्ता में हो या नहीं हो नागौर की राजनीति हनुमान बेनीवाल के बिना नहीं चल सकती है रेवतराम वर्तमान में भाजपा के विधायक है एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार भी है इसके बावजूद शासन और प्रशासन में हनुमान बेनीवाल की मजबूत पकड़ है जिसके बारे में विधायक खुद बता रहे है। सुनवाई नहीं होते देख अब ये पत्र खुद विधायक रेवतराम ने लीक करवाया है या फिर किसी हनुमान बेनीवाल के समर्थक द्वारा लीक करवाया गया है इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते और ना ही इस वायरल पत्र की पुष्टि करते है लेकिन हनुमान बेनीवाल का जैसा कद है वो आज भी बना हुआ है सरकार किसी की भी पावर में तो हनुमान ही रहेंगे।