जोधपुर। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहर में कुछ चुनिंदा स्थानों पर शौचालय बनाए गए जो जन सुविधाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हुए, खासकर महिलाओं के लिए
शहर के नथावतो की बारी, रातानाडा हरिजन बस्ती, मोहनपुरा पुल के नीचे तथा ओल्ड कैंपस स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर के सामने बने शौचालय मेंटेनेंस के अभाव में करीब 5,6,माह
से बंद पड़े हैं
जिस कारण इनकी इमारतें भी टूट-फूट चुकी है
बंद पड़े शौचालयों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है
पिपलेश्वर महादेव मंदिर के सामने बंद पड़े शौचालयों को लेकर शहर वासियों में काफी रोष है
उनका कहना है कि मंदिर में भजन कीर्तन होते रहते हैं ऐसे में महिलाएं घंटों मंदिर में रहती है उन्हें लघु शंका के लिए काफी परेशानियां होती है
इतना ही नहीं कैंपस से आने वाली छात्राएं तथा राहगीरों को शौचालय सुविधा से वंचित रहना पड़ता है
5 साल का मेंटेनेंस ठेका
नगर निगम द्वारा इन सभी शौचालयों का 5 साल तक मेंटेनेंस का ठेका दिया गया बनने के बाद यहां साफ-सफाई निरंतर होती रहती थी
मगर पिछले कुछ महीनों से यहां ताले लगे हुए हैं
ठेकेदार का कहना है कि 5, 6 सालों से मेंटेनेंस का पैसा नहीं दिया जा रहा है
निगम में बार-बार गुहार भी लगाई गई तथा सभी प्रकार की कागजी कार्रवाई भी पूरी जमा होने के बावजूद भी बिल पास नहीं किया जा रहा है
इसके मेंटेनेंस पर मुझे अपना घर भी बेचना पड़ा तथा अभी भी मेंटेनेंस स्टॉप का पैसा मुझ में बकाया है
मेरी तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी गई है