अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने हज 2023 की नई पॉलिसी जारी कर हज यात्रियों को कई सहुलियत को शामिल किया है।
हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन अब निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। अभी तक हज यात्रियों को आवेदन शुल्क 300 रूपये जमा करने होते थे। वहीं बगैर महरम कोटे में अकेली महिला को भी आवेदन करने की छूट दी गई है। अभी बगैर महरम के कोटे में चार के ग्रुप में महिलाएं आवेदन कर सकती थीं।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने हज 2023 की नई पॉलिसी जारी कर हज यात्रियों को कई सहुलियत को शामिल किया है। इसके अलावा भारत को मिले हज सीटों के कोटे में इस बार निजी टूर ऑपरेटरों के मिलने वाले हज सीटों के कोटे में 10 फीसद तक की कटौती की गई है।