नाडोल में वाड़ी काकर मामाजी का भव्य मेला हुआ आयोजित 

राणाराम देवासी आना

देसूरी। उपखंड क्षेत्र के देव नगरी आध्यात्मिक नगरी के नाम से प्रख्यात नाडोल गांव की पावन धरा पर श्री वाड़ी काकर वाजणा घड़ा मामाजी महाराज का भव्य दिव्य लक्की मेला हुआ आयोजित। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले के निमित हजारों भक्तो ने लगाई मामाजी महाराज के दरबार में हाजरी। मामाजी के परम भक्त हिंदूराम देवासी के पावन सानिध्य में आयोजित हुए मेले में रात्रि एवं दिन में राजस्थान के विभिन्न कलाकारो ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। मेले की पूर्व संध्या पर आयोजित एक शाम श्री वाडी काकर मामाजी के नाम विशाल भजन संध्या में देवासी समाज के प्रख्यात भजन गायक जीवाराम,पदमाराम,कानाराम देवासी एंड पार्टी ने संपूर्ण रात्रि भर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुबह भोपाजी हिंदूराम देवासी के सानिध्य में शुरू हुए मेले में मामाजी के दरबार में हजारों भक्तो ने मत्था टेका। मेले में भामाशाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वही मेले में आने वाले भक्तो के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई। सुबह मे शुरू हुए भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक मनीष परिहार,राकेश मंडोरा,धर्मेंद्र सिंह परिहार,गणेश देवासी,गायिकाअनीता जांगिड ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। वही विशेष आकर्षण के तौर पर देश के राजधानी दिल्ली से आए अजय कंचन ग्रुप रहा जिन्होंने महादेव बाबा के साथ ही महाकाली माताजी एवं अन्य झाकियों की प्रस्तुति देते हुए भक्तो का मन मोह लिया। मेले में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत,सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर मेवाड़ा,मुकेश राजपुरोहित सोनाणा,भाजपा युवा मोर्चा नाडोल महामंत्री जगदीश सीरवी,मेजर सिंह नाडोल,मदन देवासी नाडोल,मिश्रीलाल देवासी,डॉक्टर मदन सिंह राणावत,प्रकाश माली नारलाई,रमेश चौधरी नारलाई,ढलाराम रायका सहित भक्त हजारों की तादाद में रहे मौजूद। मंच संचालन एंकर रणजीत देवासी। आना एवं नरसिंह राव ने किया।

error: Content is protected !!