विधायक मनीषा पंवार जरूर सड़को पर दिखी, लेकिन उसमे राहत कम राजनीति ज्यादा दिखाई दी
इम्तियाज अहमद/दैनिक महका संसार
जोधपुर। सोमवार रात और मंगलवार की सुबह हुई बारिश जोधपुर वासियों के लिए राहत से ज्यादा मुसीबतें लेकर आई है,
हालाकि अन्य राज्यो व शहरो के मुकाबले देखा जाए तो ये बारिश कुछ भी नहीं है लेकिन इस बारिश ने प्रशासन के विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी है, भीतरी शहर में तो हालत बहुत बुरे दिखाई दिए पानी निकासी की जगह नही होने से हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा था, कई पुरानी इमारतों की दीवारें ढह गई, वही सड़के ऐसे उधड़ी जैसे कि वहा कभी सड़क थी ही नहीं वही भीतरी शहर के हालत बहुत दयनीय दिखाई दिए जहां गंदगी के ढेर दिखाई दे रहे थे और सड़के टूटी पड़ी है जिससे शहरवासियों में रोष व्याप्त हो गया है।
विधायक मनीषा पंवार रही शहर के दौरे पर
जोधपुर शहर विधायक ने बरसात बंद होते ही शहर के दौरे पर निकल गई और स्थिति का जायजा भी लिया लेकिन क्या विधायक मनीषा पंवार शहर में नई तो नही है वह शहर की समस्याओं से भली भांति परिचित है साढ़े तीन साल से विधायक है और उससे पहले कांग्रेस के कई पदो पर रही है तो क्या उन्हे पता नही कि हर वर्ष माथुरादास माथुर के मुख्य द्वार पर पानी जमा होता है तो क्या पहले से ही इसके लिए कोई उपाय नहीं किए जा सकते थे लेकिन अब जब पानी जमा हो गया तो समस्या दूर करने के नाम पर मथुरा दास माथुर अस्पताल के मुख्य द्वार का दौरा किया, और शहर में कई जगह का दौरा भी किया लेकिन अब दौरे करने का क्या फायदा बारिश ने तो अपना काम कर दिया है बाकि प्रशासन खुद कर ही लेगा।
बिजली की समस्या से जूझते रहे लोग
शहर में बारिश क्या हुई सभी का सिस्टम गड़बड़ा गया विद्युत विभाग की भी यही हालत दिखाई दी, शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में बिजली की समस्या दिखाई दी बिजली कभी आ रही है तो कभी बंद हो रही है आम लोग विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर डायल करते रहे लेकिन उनके नंबर भी अधिकतर बिजी ही सुनाई दे रहा था कई फोन लगाने के बाद भी शिकायत सुनी नही जा रही थी और अगर शिकायत सुनने के लिए आपका नंबर भी आ गया तो वो आपके क्षेत्र की विद्युत समस्या से बेखबर दिखाई दिए केवल यही सुनने को मिल रहा था की आपकी शिकायत नोट कर ली गई है जल्द निवारण हो जायेगा।
महका संसार है हमेशा शहरवासियों के साथ रहा है हम उठाएंगे आपकी आवाज आपके क्षेत्र में बरसात के बाद कोई भी समस्या उत्पन्न हुई तो हमे बताए हम उठाएंगे आपकी आवाज हमे इन नंबरों पर फोटो और खबर व्हाट्सअप करे।
9799921111