जोधपुर। दारुल उलूम फय्याजिया के सदर और मुस्लिम धर्मगुरु पीर सैयद मोईन अशरफ जिलानी ने संगीता बेनीवाल से मुलाकात कर उन्हें स्मृति तस्वीर भेंट की और समाज के विकास के लिए हर संभव सहायता करने की अपील की। इस मुलाकात में गुफरान गौरी और शाकिर खान खिलजी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।