आपके जीवन में फिर हुई मास्क की एंट्री, बढ़ते कोरोना केस के बाद सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस मामलों में अचानक वृद्धि के बाद दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार ने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। डीडीएमए ने यह निर्णय लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने के बाद लिया है।

अप्रैल में हुई डीडीएमए की बैठक में लिए गए फैसलों को लागू करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है।

दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया, “डीडीएमए ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर दंडात्मक प्रावधानों के मुद्दे से संबंधित सभी तथ्यों की जांच करने के बाद निर्णय लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क/कवर नहीं पहनना अपराध होगा।” आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क/कवर नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

इसने आगे कहा कि निजी वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों को जुर्माने से छूट दी जाएगी।

सरकारी आदेश को लागू करने के लिए राजस्व जिला दक्षिण में तीन टीमें बनाई गई हैं जो इनकी निगरानी करेंगी।

बुधवार  को राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 17 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुका है। सरकार के आदेश में कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा। दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, कार में एकसाथ चलने वाले लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

100 में से 17 कोरोना पॉजिटिव!

दिल्ली में पिछले दो दिनों से कोविड जांच कराने वाले हर 100 में से औसतन 15 से 17 लोगों में संक्रमण पाया गया है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण दर में इजाफा दर्ज होने के बावजूद आम लोग इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। हालत यह है कि लोग न तो मेट्रो में मास्क लगा रहे हैं, न भीड़भाड़ वाले बाजार में और न ही बसों में। न दूरी का ख्याल है अब और न ही चेहरे पर मास्क है। ऊपर से सेल्फ किट से घर में ही अपनी जांच कर रहे हैं, पॉजिटिव आने पर उसे ऐप में अपलोड भी नहीं कर रहे हैं। लापरवाही इस हद तक है कि पॉजिटिव आने पर भी 7 दिनों के आइसोलेशन में नहीं रह रहे हैं मरीज। इस वजह से दिल्ली में कोविड का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

तेजी से बढ़ रहे मामले
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। संक्रमण के कारण होने वाली मौतें भी बढ़ रही हैं। हालांकि विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण के कारण उन्हीं लोगों की जान जा रही है जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं या कैंसर, टीबी या दूसरी गंभीर बीमारी है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मौत के अधिकतर मामलों में मरीज संयोग से कोविड से पीड़ित था, क्योंकि उनका अन्य बीमारी का इलाज पहले से ही चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!